सुखी जीवन बिताने के 10 बातें क्या हैं?

सुखी जीवन बिताने के 10 बातें क्या हैं?

 

1.. पैसा इतना कमाओ की जिंदगी भर आपको पैसे के बारे में कभी सोचना ना पड़े । क्योंकि जिंदगी में हर कोई कभी ना कभी साथ छोड़ देता है , पर पैसा कभी साथ नहीं छोड़ता।

2.. जिंदगी अपने हिसाब से जियो , औरों की बात सुनकर नहीं , क्योंकि औरों की सोच तो बदलती रहती है ।

3.. एक सुखी जीवन बिताने के लिए लाइफ में आपको जो भी चाहिए हासिल कर लो । धीरे - धीरे जिंदगी आपको यह सिखा देगी, की कम चीजों में भी खुश रहा जा सकता है ।

4.. जिंदगी के कई शॉर्टकट्स होते हैं जिसे आप अपने अनुभव या दूसरों के अनुभव से सिख सकते हैं ।

5.. कुछ समय बड़ों के साथ जरूर बताएं । उनकी क्या-क्या भूल है और किन - किन चीजों का उन्हें अफसोस है है यह जानने की कोशिश करें । जिंदगी जीने का आपका नजरिया बदल जाएगा ।

6.. अगर आप एक अच्छी जिंदगी चाहते हो जिसमें ढेर सारे आपको चाहने वाले हों , तो बोलें कम और सुनें जायदा ।

7.. हमेशा सीखकर अपने ज्ञान के लेवल को बढ़ाते रहें । क्योंकि आपका ज्ञान ही आपके जीवन को आसान बनाता है ।

8.. गलत इंसान को ज्ञान ना दें, इससे वे आपके शत्रु भी बन सकते हैं ।

9.. लाइफ में अधिक से अधिक रिस्क लें । अगर आप फेल भी हो गए तो आपको जो सीख मिलेगी , उसका इस्तेमाल आप भविष्य में कर सकते हो ।

10..अंत में , साल में दो बार बैग पैक करो और सारे टेंशन को छोड़कर निकल जाओ घूमने । जब आप लौट कर आओगे तो आपका मन पूरी तरह से रिफ्रेश हो चुका होगा ।

और कुछ दिनों का सफर आपको वो सिखा सकता है,जो आप किताबें पढ़कर भी नही सिख सकते ।

Post a Comment

Previous Post Next Post