सुखी जीवन बिताने के 10 बातें क्या हैं?

 

1.. पैसा इतना कमाओ की जिंदगी भर आपको पैसे के बारे में कभी सोचना ना पड़े । क्योंकि जिंदगी में हर कोई कभी ना कभी साथ छोड़ देता है , पर पैसा कभी साथ नहीं छोड़ता।

2.. जिंदगी अपने हिसाब से जियो , औरों की बात सुनकर नहीं , क्योंकि औरों की सोच तो बदलती रहती है ।

3.. एक सुखी जीवन बिताने के लिए लाइफ में आपको जो भी चाहिए हासिल कर लो । धीरे - धीरे जिंदगी आपको यह सिखा देगी, की कम चीजों में भी खुश रहा जा सकता है ।

4.. जिंदगी के कई शॉर्टकट्स होते हैं जिसे आप अपने अनुभव या दूसरों के अनुभव से सिख सकते हैं ।

5.. कुछ समय बड़ों के साथ जरूर बताएं । उनकी क्या-क्या भूल है और किन - किन चीजों का उन्हें अफसोस है है यह जानने की कोशिश करें । जिंदगी जीने का आपका नजरिया बदल जाएगा ।

6.. अगर आप एक अच्छी जिंदगी चाहते हो जिसमें ढेर सारे आपको चाहने वाले हों , तो बोलें कम और सुनें जायदा ।

7.. हमेशा सीखकर अपने ज्ञान के लेवल को बढ़ाते रहें । क्योंकि आपका ज्ञान ही आपके जीवन को आसान बनाता है ।

8.. गलत इंसान को ज्ञान ना दें, इससे वे आपके शत्रु भी बन सकते हैं ।

9.. लाइफ में अधिक से अधिक रिस्क लें । अगर आप फेल भी हो गए तो आपको जो सीख मिलेगी , उसका इस्तेमाल आप भविष्य में कर सकते हो ।

10..अंत में , साल में दो बार बैग पैक करो और सारे टेंशन को छोड़कर निकल जाओ घूमने । जब आप लौट कर आओगे तो आपका मन पूरी तरह से रिफ्रेश हो चुका होगा ।

और कुछ दिनों का सफर आपको वो सिखा सकता है,जो आप किताबें पढ़कर भी नही सिख सकते ।

Post a Comment

0 Comments